
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित चिन्हित सटटा माफिया अभियुक्त सुमित की बागपत में बने मकान, आवासीय प्लाट, कृषि भूमि कीमत लगभग 01 करोड 09 लाख 31 हजार 160 रुपये की सम्पत्ति को थाना पुलिस द्वारा धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क किया गया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा थाना कोतवाली बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0 389/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में कार्यवाही करते हुए बागपत पुलिस द्वारा चिन्हित सट्टा माफिया अभियुक्त सुमित पुत्र खेमचन्द निवासी मौहल्ला झंकार वाली गली कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत की कस्बा बागपत की सम्पत्ति कस्बा बागपत स्थित एक भवन संख्या 134, 130 वर्ग गज ग्राउण्ड फ्लोर 108 वर्गमीटर व 54 वर्गमीटर प्रथम तल, कुल क्षेत्रफल 162 वर्ग मीटर, दो मंजिला भवन का निर्माण / सैन्दर्यकरण किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 92 हजार रुपये है।
वार्ड न० 19 मकान संख्या 134, 90 वर्ग गज रिहायशी भूमि जिसमे ग्राउण्ड फ्लोर 75 वर्ग मीटर, प्रथम तल 75 वर्ग मीटर कुल 150 वर्गमीटर में दो मंजिला भवन का निर्माण/सौन्दर्यकरण किया गया, जिसकी अनुमानित लागत कीमत 13 लाख 42 हजार रुपये है।
यमुना रोड वार्ड न० 19 मे मकान न० 140 में, 146 वर्गमीटर ग्राउण्ड फ्लोर पर निर्माण / सान्दर्यकरण किया गया जिसकी अनुमानित लागत कीमत 18 लाख 79 हजार रूपये है।
वार्ड न0 19 मे सुमित उपरोक्त द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के नाम 59 वर्गमीटर का एक
आवासीय प्लाट खरीदा गया है। जिसकी बनामे के अनुसार करीब कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है। गर्ग एन्कलेव चमरावल रोड वार्ड 4 मे दो मंजिला मकान रिहायशी भूमि 92.90 वर्ग मीटर, जिसका ग्राउण्ड फ्लोर 95.565 वर्ग मीटर व प्रथम तल 95.565 वर्गमीटर व दितीय फ्लोर (गुमठी) 9.900 वर्ग मीटर, कुल 195.03 वर्गमीटर का निर्माण/सौन्दर्यकरण किया गया, जिसकी
अनुमानित कीमत 26 लाख 13 हजार रुपये है तथा प्लाट 185.80 वर्ग मीटर की बैनामे के अनुसार मूल्य 6 लाख 50 हजार रुपये है। उक्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 32 लाख 63 हजार रुपये है। वार्ड न0 19 कस्बा बागपत मे 63.54 वर्ग मीटर प्लाट खरीदा गया, ग्राउण्ड फ्लोर 63.54 वर्गमीटर व प्रथम तल 31.77 वर्ग मीटर का निर्माण/सौन्दर्यकरण किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 02 हजार रुपये है तथा बैनामे के अनुसार प्लाट की कीमत 02 लाख 54 हजार 160 रुपये है। सम्पत्ति की अनुमानित कुल कीमत 12 लाख 56 हजार 160 रुपये है। मौजा खण्डवारी बांगर तहसील बागपत में खाता संख्या 153 खसरा न0 443 रकबा 1.5140 हैक्टेयर मे से रकबा 0.1003 कृषि भूमि खरीदी गई है। बैनामे के अनुसार भूमि की अनुमानित लागत कीमत 12 लाख रुपये है।
उक्त सभी सम्पत्तियो का अनुमानित मूल्य 01 करोड 09 लाख 31 हजार 160 रुपये है। उपरोक्त सम्पत्ति को क्षेत्राधिकारी नगर बागपत के द्वारा जब्त किया गया। तथा सम्पत्ति का प्रशासक भी नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुमित कोतवाली बागपत का हिस्ट्रीशीटर अपराधी व पुलिस द्वारा चिन्हित सटटा माफिया है।
विश्व बंधु शास्त्री
