Life Styleराज्य
Trending

बागपत को मिला करीब 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य,इच्छुक धारक व्यक्ति लगा सकते हैं बाग निशुल्क मिलेंगे पौधे

जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गड्ढा खुदान जल्द से जल्द कर लिया जाए और सभी की जियो टैगिंग की जाए। कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं। कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करने को मिले लक्ष्य के संबंध में वन विभाग को कृषि विभाग में उद्योग विभाग द्वारा ही सूचना प्रेषित की गई। अन्य विभागों द्वारा सूचना प्रेषित करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करें और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल वन विभाग को मांगी गई सूचना दी जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा वृक्षारोपण महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है इसलिए सभी विभाग अपनी अपनी कार्य योजना बनाएं और वृक्षारोपण कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग आर ई एस को निर्देशित किया कि जिन विभागों की जो सड़कें हैं उन पर फेंसिंग तरीके से वृक्षारोपण किया जाए जैसे कि आने वाले समय में याद किया जाए कि किस अफसर के समय इतना अच्छा वृक्षारोपण हुआ।
वृक्षारोपण करने के लिए फलदार वृक्ष उद्यान विभाग से भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं जो किसान बड़ा बाग लगाना चाहते हैं वह वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत उद्यान विभाग में संपर्क करें।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में समिति के सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में की गई बैठकों के क्रम में पुनः अवगत कराया कि वर्षाकाल 2022 में उ0प्र0 प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष बागपत जनपद का लक्ष्य 1463392 पौध रोपण है। सभी विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में उन्हें पुनः अवगत कराया गया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (605080), वन विभाग (289926). कृषि विभाग (115920), उधान विभाग (76272) राजस्व विभाग (68880) पंचायती राज्य विभाग (68880). रेलवे विभाग (36220) पर्यावरण विभाग ( 32214), उच्च शिक्षा (22540) नगर विकास विभाग (20020) शामिल है। लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों से स्थल चयन एवं गढढा खुदान की प्रगति पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने 03 दिवसों के अन्दर सभी विभागों यह सूचना कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष 2021 में वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत के अर्न्तविभागीय सत्यापन हेतु जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 11.10.2021 के अनुपालन में सत्यापन रिपोर्ट न प्राप्त होने पर गहरा असतोष व्यक्त करते हुए उपरोक्त रिपोर्ट 03 कार्य दिवसों में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने सभी एस०डी०एम० एवं तहसीलदार जनपद में नगर वन/नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु एक सप्ताह में स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिटटी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः एन०सी०आर० क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करे।
जिला गंगा समिति की बैठक में सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी ने जिला गंगा समिति द्वारा विगत दिनों बागपत जनपद में गंगा उत्सव- एक नदी महोत्सव 2021, बागपत महोत्सव एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा बागपत जनपद में नदियों के पुनरुद्धार एवं प्रदूषण नियन्त्रण के लिए अपनी कार्ययोजनाए जिला गंगा समिति के समक्ष प्रस्तुत की जानी हैं, जिससे समिति द्वारा कार्ययोजनाओं के समेकित कर नदियों के संरक्षण हेतु समन्वित कार्ययोजना बनाकर उच्च स्तर का प्रेषित की जा सके। साथ ही इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित एस०टी०पी० / ई०टी०पी० का नियमित निरीक्षण कर इनका रखरखाव सुनिश्चित किया जायें। नदियों के किनारे एवं घाटों पर नियमित सफाई हो तथा नदियों में कचरा न डाला जाये।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में प्रत्येक ब्लॉक में 15-15 तालाबों को चिन्हित किया जाए जो समतल हो गए हैं जिनका खुदाई अभियान चलाकर उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा जिसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा जनपद में खाली बंजर भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा तथा तालाबों में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी जनपद को हरा भरा जनपद बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कृष्णा नदी पर हिंडन नदी की कार्ययोजना बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपरजिलाधिकारी अमित कुमार, समस्त एसडीएम तहसीलदार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत सहित आदि विभाग सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?