खेल
Trending

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में आशीष ने जीता अपना पहला मैच, स्वर्ण पदक की ओर बढ़ा कदम

बेटे की जीत से उत्साहित माता दुर्गी देवी ने कहा कि भले ही बेटा ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गया, लेकिन उस मुकाम पर पहुंचकर आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी गौरवान्वित किया है।

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर आशीष चौधरी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित नेशनल एग्जीबिशन सेंटर में 80 किलोग्राम भार वर्ग में सोमवार देर रात एक बजे हुए मुकाबले में 5-0 जीत हासिल कर स्वर्ण पदक की ओर एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

आशीष का पहला मुकाबला नीयू आइलैंड के बॉक्सर टी ट्रेविस के साथ हुआ। जिसमें आशीष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पंच के के दम पर विरोधी को 5-0 पॉइंट से धूल चटाई। आशीष की इस जीत के साथ ही उसके परिजनों के साथ-साथ मित्र बंधु में भी में खुशी की लहर दौड़ गई है रात एक बजे खेले गए मैच को देखने के लिए माता दुर्गी देवी के साथ आशीष चौधरी का चाचा का बेटा अंतरराष्ट्रीय रेसलर जॉनी चौधरी व छोटा भाई सनी चौधरी उपस्थित रहे।

बेटे की जीत से उत्साहित माता दुर्गी देवी ने कहा कि भले ही बेटा ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गया, लेकिन उस मुकाम पर पहुंचकर आशीष ने देश के साथ हिमाचल का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्हें पूरी आशा है कि आशीष कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए स्वर्ण पदक अवश्य जीतेगा। देश के साथ-साथ उनका आशीर्वाद भी आशीष के साथ है।

सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्वाल ने आशीष चौधरी की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि साधारण परिवार से उठा एक युवा आज देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर रहा है, जिसके लिए वह और उसका परिवार बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?