बागपत
Trending

बड़ौत निवासी पंडित राजपाल शर्मा को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सचिव के साथ-साथ मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर नई जिम्मेदारी से नवाजा है

बड़ौत। तहसील क्षेत्र के जागोश निवासी पंडित राजपाल शर्मा को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सचिव के साथ-साथ मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर नई जिम्मेदारी से नवाजा है। यह जिम्मेदारी राजपाल शर्मा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उत्तम नरेश पटेल की संस्तुति पर दी है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव एवं जिला मीडिया प्रभारी संदीप भारद्वाज बडावद ने पार्टी हाई कमान का आभार जताया। नगर के दिल्ली रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर पंडित राजपाल शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जो जिम्मेदारी हाई कमान द्वारा मुझे दी गई है मैं उसे जिम्मेदारी पर खरा उतारने का काम करूंगा पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचने का काम किया जाएगा इस अवसर पर पंडित राजपाल शर्मा को बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा व्हाट्सएप के जरिए भी उन्हें बधाई दी गई बधाई संदेश देने वालों में डॉक्टर शकील अहमद बागपत जिला मीडिया प्रभारी संदीप भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर, जिला पंचायत सदस्य महबूब, अल्वी, तरुण यादव, सतीश वाल्मीकि, पंडित सरदार, अली, विनोद भारद्वाज, वीरेंद्र भारद्वाज, मदन प्रधान, मुकेश शर्मा, मुकीद प्रधान, कोताना पहलाद प्रधान, सुभाष भारद्वाज, प्रदेश सचिव हाजी शकील साहब, नफीस सिद्दीकी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जागौश, लव कुश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा ने कहा की आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में लहर दौड़ेगी भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के सांसद बनेंगे समाजवादी पार्टी ने किसानों मजदूरों व्यापारियों को एक साथ लेकर चलने का काम किया है अखिलेश यादव के नेतृत्व में आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?