बड़े डीजे वाली डाक कांवड़ शहर नहीं कर सकेगी में एंट्री
कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार बड़े डीजे वाली डाक कांवड़ शहरी में एंट्री नहीं कर सकेगी। रामपुर तिराहा से ही अलग-अलग मार्गों से कांवड़ को निकाला जाएगा।
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार बड़े डीजे वाली डाक कांवड़ शहरी में एंट्री नहीं कर सकेगी। रामपुर तिराहा से ही अलग-अलग मार्गों से कांवड़ को निकाला जाएगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िये शहर के रास्तों से गंतव्य की ओर जाते हैं। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के शिवभक्त सावन माह में कांवड़ लेकर आते हैं। पिछले सालों में रुड़की रोड पर बड़ी डीजे वाली डाक कांवड़ फंसने से कई घंटे जाम लग जाता था।इस बार शहर को जाम और हादसे से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जितनी भी बड़ी डीजे कांवड़ आएगी, उन्हें बाईपास से निकाला जाए। हरियाणा जाने वाली डीजे कांवड़ को पीनना बाईपास के माध्यम से भेजा जाएगा। इसी के साथ दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद आदि स्थानों को जाने वाली डीजे कांवड़ को शहर के बाईपास से निकाला जाएगा।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बड़ी डीजे कांवड शहर में फंस जाती है और पूरी व्यवस्था बाधित हो जाती है। इस बार प्रशासन का यह प्रयास है कि बड़ी डीजे कांवड़ को शहर के बाहर से ही निकाला जाए।