बागपत
Trending

बजरंग दल ने फूका जिहादी आतंकवाद का पुतला

बागपत। आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बागपत जिला सह संयोजक विपिन तोमर के नेतृत्व में जिला बागपत के राष्ट्र बंदना चौक पर जिहादियों का पुतला दहन किया गया। 31,7, 2023 को मेवात में नूह में हिंदू शोभा यात्रा निकाले जाने पर साजिश के तहत इस्लामिक आतंकवादियों के द्वारा जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा उपद्रव हिंसा व पत्थरबाजी आगजनी के द्वारा हिंदू भाइयों की और बजरंग दल के 25 कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो चुकी है और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मांग है, कि जिनकी मृत्यु हो गई है उनके परिवार को सरकार के द्वारा एक एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए एवं जो घायल हुए हैं, उनके परिवार को 2000000 रुपए की धनराशि सरकार द्वारा दी जाए एवं उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कमिंग कराई जाए और 1 एक जिहादियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और मेवात क्षेत्र में चल रहे आतंकवादी एवं जिहादियों को पूर्ण रूप से रोका जाए जो बहुत ही राष्ट्र विरोधी है।

जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने कहा कि मानसिक जिहादियों के लोग सुधर जाए नहीं तो बजरंग दल सुन सुधारने का कार्य करेगा मुस्लिम संगठनों के द्वारा मुस्लिमों को जातिवाद का बढ़ावा रोका जाए मुस्लिम संगठनों के नेताओं द्वारा मुस्लिमों को भड़काने का जो कार्य है उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष यशपाल शास्त्री जिला, उपाध्यक्ष राजीव,जिला गोरक्षा विपिन बॉडी पहलवान,विनोद खिंडोदा,नरेंद्र तेडा,सुभाष ,नगर अध्यक्ष बागपत विकास,नगर अध्यक्ष अजय,नगर मंत्री संजय,शुभम ओधापुर,आदित्य जगोस,गोली पहलवान, आशीष मालिक,मनोज बालियान,राजू शिशाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?