बकरी के विवाद में घर में घुसकर मजदूर दंपती पर किया हमला, फिर पेट में घोप दिया भाला
गोरखपुर जिले में बकरी के अनाज खाने से नाराज दबंग आटो चालक ने पड़ोस में रहने वाले मजदूर दंपती पर घर में घुसकर हमला कर दिया। विरोध करने पर पेट में भाला घोप दिया। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है।
आजमगढ़। गोरखपुर जिले में खोराबार थाना क्षेत्र में बकरी के अनाज खाने का उलाहना देने पर आटो चालक ने पड़ोस में रहने वाले मजदूर व उसकी पत्नी को घर में घुसकर हमला कर दिया। विरोध करने पर उसने मजदूर के पेट में भाला घोप दिया। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खोराबार थाना क्षेत्र के रजही गांव के शिवाला टोला निवासी रामपति निषाद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की शाम पड़ोस में रहने वाले आटो चालक नंदलाल गौड़ की बकरियां रामपति के घर घुसकर अनाज खाने लगी। उनकी पत्नी गुड्डी इसकी शिकायत लेेकर नंदलाल के घर पहंुच गई। इससे नारराज नंदलाल ने महिला को पीट दिया। जानकारी होने घर पहुंचे रामपति ने विरोध किया तो नंदलाल कई लोगों के साथ उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। रामपति ने विरोध किया तो उसने भाला से हमला कर दिया।
हमले में रामपति गंभीररुप से घायल हो गया। शोर सुनकर पास पड़ोस के लोेग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित रामपति को बीआरडी मेडिकल कालेेज में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ कैंट श्यामदेव ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।