मुजफ्फरनगर
Trending

फिशरमैन कांग्रेस कमेटी ने देश में जातिगत जनगणना कराई जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

फिशरमैन कांग्रेस के तत्वाधान में संसद के विशेष सत्र में जातिगत जनगणना करने, पिछड़ों का आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ाने, पिछड़ों अति पिछड़ों अत्यंत पिछड़ों के आरक्षण का वर्गीकरण करने एवं मछुआ समुदाय को नदी के समस्त अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया ।

आजादी के 76 वर्ष पश्चात भी पिछड़े वर्ग की अधिकतर जातियों की सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक और आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है इसका सबसे बड़ा कारण 1931 के बाद पिछड़े वर्ग की जातिगत जनगणना के आंकड़े ना होना है वर्ष 2011 में केंद्र की यूपीए सरकार ने जनगणना में जातिगत और आर्थिक आंकड़े जुटाए लेकिन 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार आ गई बाद में केंद्र की भाजपा सरकार ने जनगणना में पिछड़े वर्ग के जातिगत और आर्थिक आंकड़े पेश नहीं किए और वर्ष 2021 में शुरू होने वाली जनगणना को भी शुरू नहीं कराया गया।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने पिछड़े वर्ग की जातिगत जनगणना जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक मिलना चाहिए की मांग की और इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रधानमंत्री जी को जातिगत जनगणना कराने के लिए 16 अप्रैल 2023 को पत्र लिखा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने भाजपा द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र में जातिगत जनगणना पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2017 को ओबीसी वर्ग की जातियों के बंटवारे के लिए जस्टिस रोहिणी आयोग बनाया सरकार ने रोहिणी आयोग को तीन पहला- ओबीसी के अंदर अलग अलग जातियों और समुदाय को आरक्षण का लाभ कितने असमान तरीके से मिल रहा है इसकी जांच करना दूसरा- ओबीसी के अंदर 27% आरक्षण बंटवारे तरीका आधार और मानदंड तय करना और तीसरा- ओबीसी की जातियों को उपवर्गों में बांटने के लिए पहचान करना आयोग के 13 बार विस्तार के बाद 31 जुलाई 2023 को आयोग ने अपनी रिपोर्ट महामहिम राष्ट्रपति को सौंप दी।

सरकार ने भी जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है रिपोर्ट को सार्वजनिक करना पिछड़ों के हितों के लिए अति आवश्यक है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, संजीव कश्यप,रामकुमार कश्यप बृजमोहन कश्यप, आनंद कश्यप, रामा कश्यप,अनिल कश्यप मनोज कश्यप,पप्पू कश्यप,सुखपाल कश्यप , सोमपाल, अर्जुन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?