फिल्म माफिया 2 की पांच दिवसीय शूटिंग संपन्न हुई। जिसमें कई मुख्य कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकारो को भी मौका दिया गया
शिकोहपुर/बागपत। फिल्म माफिया 2 कि पांच दिवसीय शूटिंग शिकोहपुर गांव में पूर्ण हुई। जिसके मुख्य कलाकार राजेंद्र कश्यप (नवरंग उस्ताद) ने बताया कि एक माह पूर्व उनकी माफिया फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। साथ ही दर्शकों की मांग के चलते माफिया 2 का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीद है। इसी के साथ ही फिल्म के राइटर व निर्देशक राजवीर दांगी ने बताया कि माफिया 2 एक शिक्षादायक फिल्म है।
स्टोरी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जैसा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश में माफियाओं का आतंक रहा करता था। ठीक उसी प्रकार इस फिल्म की स्टोरी का फिल्मांकन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी में कई गैंगस्टर के साथ साथ महिला डॉन का किरदार भी निभाया गया है। इसी के साथ ही पुलिस द्वारा माफियाओं को सजा भी दी गई तथा उन्हें आगे से जुल्म न करने की हिदायत भी दी गई। इस फिल्म में नौरंग उस्ताद, राजवीर दांगी, सिमरन गौतम, सुरेंद्र मलानिया, सिमरन पांचाल, गुद्दल कुंडू, सोनम खान, लवी पांचाल, अरुण पांचाल, मछेंद्र प्रधान, नीरज शर्मा, राखी कश्यप, अजय कश्यप, हिमाचल तोमर, विक्रांत तोमर आदि मौजूद रहे।