मेरठ
Trending

फार्मासिस्ट दिवस का हुआ भव्य आयोजन

हापुड के एटीएमएस इंस्टीट्यूट में फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया क्योंकि जीवन संरक्षण में फार्मासिस्ट्स की बड़ी भूमिका होती है।

हापुड के एटीएमएस इंस्टीट्यूट में फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया क्योंकि जीवन संरक्षण में फार्मासिस्ट्स की बड़ी भूमिका होती है। कोविड महामारी में फार्मासिस्ट्स योद्धाओं ने यह सिद्ध भी कर दिया और भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद रहे और ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने फार्मासिस्ट्स के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्वता किसी की बपौती नहीं है। विद्वता के साथ संस्कार होना जरूरी है। आंतंकी विद्वान हो सकते हैं किन्तु उनमें संस्कार नहीं होते। कार्यक्रम के संयोजक फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि इस बार फार्मासिस्ट दिवस का थीम है ‘फार्मेसी यूनाइटिड इन एक्शन फॉर ए हैल्दीयर वर्ल्ड’ चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने ‘ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए छात्रों को उनसे सीखने का आहवान किया। सचिव रजत अग्रवाले उनको संस्था की ओर से ” फार्मा श्री सम्मान से अलंकृत किया। कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा-“मानव के व्यवहार से कांटे बनते फूल माथे का चन्दन बने ज्यों फैरों की धूल । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बहुत सुन्दर पोस्टर, मॉडल, रंगोली की रचना की। विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया , गया। प्रो. अंजलि व रोहित को निर्णायक रहे। शिवानी गोयल व सचिन ने संचालन किया। अंजाले कश्यप, अक्षत, कनिका, जतिन, करन सिंह, पवनजीत, केशव आदि ने नाट्य प्रस्तुति में पुरस्कार प्राप्त किये। प्रो. विनय, दीपेश, लवी, सोनम, नारायण, पिंकी, शिवम, विकास, उमेश, सौरभ, बंटी ने सहयोग किया। टी. सी. सिंहल, इंजी विद्युत भद्रा उपस्थित थे। आकांक्षा, कोमल, प्रियांशी मानसी, सरस्वती, इफरा को मॉडल में पुरस्कार मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?