देश

फगवाड़ा से नंगल पहुंची महिला, चप्पल उतार धरती को किया सलाम, फिर देखते ही देखते..

श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में राजनगर के साथ छोटे पुल से एक वृद्ध महिला द्वारा कथित तौर पर बुधवार रात को छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्‍त करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रात को करीब 9 बजे के बाद पुल से गुजर रहे युवकों ने एक महिला को नहर में कूदते देखा और शोर मचाया तो बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए। महिला को टार्चों के साथ ढूंंढने लगे। वहीं इसकी सूचना नंगल थाने में भी दे दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नहर में पानी बहुत कम होने के कारण गिरने के बाद महिला की तुरंत मौत हो गई। वहीं कुछ ही मिनटों में पानी के ऊपर तैरती दिखने लगी। काफी अंधेरा होने के कारण स्‍थानीय युवक निकालने की कोशिश कर रहे थे तो नंगल थाने के ए.एस.आई. सुशील कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

पुलिस और स्‍थानीय युवकों ने काफी मशक्‍कत के बाद रस्‍सों की सहायता से महिला को बाहर निकाला। महिला ने छलांग लगाने से पहले एक लिफाफा नहर के किनारे रख दिया था तो वहां मौजूद लोगों और पूर्व पार्षद शोभा राणा की अगुवाई में लिफाफे को खोल कर देखा गया तो उसमें करीब 100 रुपए, आधार कार्ड और बस की टिकटें मिली। शोभा राणा ने बताया कि टिकटें फगवाड़ा से होशियारपुर और होशियारपुर से नंगल की थी और आधार कार्ड के मुताबिक महिला शकुन्‍तला देवी निवासी फगवाड़ा का पता था। इस संबंध में जब जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुशील कुमार से बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि आधार कार्ड के पते से महिला के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया।

उन्‍होंने बताया कि मृतक महिला के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि उसकी माता पिछले कुछ महीनों से दिमागी तौर पर परेशान रहती थी और वह घर से कहीं चली गई थी तो उन्‍हें नंगल पुलिस की सूचना के बाद ही इस हादसे के बारे में पता चला। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक का पोस्‍टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि नंगल में आए दिन भाखड़ा नहर या श्री आनंदपुर साहिब नहर में डूबने या कथित तौर पर आत्‍महत्‍या करने के मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों में ज्‍यादातर लोग दूर-दराज के होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?