धर्म
Trending

प्रेम,भाईचारे व एकता के प्रतीक त्यौहार ईद को मनाया प्रेम व हर्षोल्लास से

कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज मस्जिदों व ईदगाह में अदा कर अमन चैन की दुआएं की

सहारनपुर। ईद का त्यौहार आपसी प्रेम,भाईचारे और एकता का मानक है मंगलवार को ईद का त्योहार प्रेम व हर्षोल्लास से मनाया गया इस मौके पर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज मस्जिदों व ईदगाह में अदा कर अमन चैन की दुआएं की। वही एक-दूसरे ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए नमाज के बाद ईदगाह के मैदान में वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। गौरतलब है कि पूरे एक महीने के कठिन रोजों के बाद ईद का त्यौहार आता है मंगलवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास व प्यार से मनाया गया सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में नमाज मस्जिदों में अदा की गई वही कस्बे की ईदगाह में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा की।नमाज जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने अदा कराई नमाज के बाद देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआएं की गई। इसके बाद इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने पहल करते हुए ईदगाह के मैदान में नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुर रहमान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया और साथ-साथ संकल्प लिया कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे पर्यावरण का संतुलन संतुलित रहे। इस मौके पर पूरे कस्बे में सफाई व्यवस्था कराई गई तथा सड़क के दोनों किनारों पर चुने का छिड़काव किया गया। ईदगाह के मैदान में लगे पंडाल में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह,तहसीलदार प्रकाश सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय,एसएसआई अजय कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान, अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी, ,भाजपा के वरिष्ठ नेताअनिल सिंघल,भाजपा के युवा नेता संजीव उर्फ बॉबी कर्णवाल, राकेश गाबा,,सपा के युवा नेता व वरिष्ठ समाज सेवी टीपू सुल्तान अतीक् मिर्जा मोहित जैन ,मिर्जा फजलुर रहमान, सभासद फौजी मलिक राकेश बाबा, अली अमजद पीर जमील अहमद,फैसल मिर्जा, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश,इस्तखार अहमद, मोहम्मद इरशाद, सुरेंद्र कुमार, दीपचंद आदि ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?