सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-01 के अन्तर्गत गेट नं0-07 के सामने, सड़क दूधली बुखारा रोड़, ग्राम दाबकी, सहारनपुर में हाजी नईम एवं शमशाद द्वारा लगभग पांच बीघा भूमि को विभिन्न आकारो के भूखण्डो में उपविभाजित करते हुए अनाधिकृत काॅलोनी के निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों में की गयी। उक्त कार्यवाही सुधीर कुमार अवर अभियन्ता, अरविन्द कुमार मेट, विश्वास कुमार शर्मा मेट, राहुल मेट, पंकज वाहन चालक एवं सतेन्द्र कुमार जे0सी0बी0 चालक के सहयोग से सम्पन्न की गयी।
एसडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को सूचित किया कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि काॅलोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।