प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर बिराल पर रही मरीजों की भीड़ 81 मरीज पहुंचे स्वास्थ्य मेले में
सरकार की मंशा के अनुसार आयुष्मान भव: केंद्र सरकार की तरफ से व मुख्यमंत्री आरोग्य मेला राज्य सरकार की तरफ से दिन रविवार को लगाया जाता है आपको बता दें कि आयुष्मण भाव योजना कुछ ही दिन पहले आरंभ की गई है इससे पहले लगभग 2 साल से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है इसके क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर बिराल में 10:00 बजे से 1:30 बजे तक 81 मैरिज अपना इलाज करने के लिए पहुंचे जिसमें अलग-अलग बीमारियों के मरीज पहुंचे जिसमें बुखार, शुगर और एलर्जी की बीमारी के मरीज अधिक संख्या में थे।
स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर हिना खान ने बताया की लगातार 4__5 सप्ताह से अधिकांश वही लोग आ रहे हैं जिनको चार-पांच सप्ताह से दवाइयां दी जा रही है दवाइयां की उपलब्धता के बारे में जानकारी की गई तो फार्मासिस्ट मनोज सैनी और विनीत राठी ने बताया कि पीएचसी पर लगभग सभी दवाइयां मौजूद हैं मुश्किल से 5 परसेंट दवाइयां अगर नहीं मिल पाती तो मरीजों को अगले 5 दिनों के बाद आने पर दवाई दे दी जाती है इसमें डॉक्टर हिना खान प्रभारी पीएचसी किशनपुर बिराल फार्मासिस्ट मनोज सैनी और विनीत राठी का विशेष सहयोग रहा