मेरठ
Trending

प्रभुदयाल बाल्मीकि को नगीना बिजनोर से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग

मवाना, मेरठ। नगीना लोकसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल के आवास पर पहुंचकर पूर्व विधायक हस्तिनापुर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मान्य प्रभुदयाल बाल्मीकि को नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आग्रह किया एम विचार विमर्श भी किया और कहां की यदि आप नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे तो आपकी जीत पक्की है। आपने हस्तिनापुर क्षेत्र में दो बार विधायक रहकर एक बार मंत्री रहकर जो विकास कराया है। वह एक उदाहरण है। हम सब आज लोकसभा क्षेत्र के निवासी आपसे बहुत उम्मीद के साथ मवाना आए हैं।

आपकी सज्जनता आपकी व्यवहारिकता आपका भाईचारा आप सभी समाज के चाहते सर्व समाज के नेता है। आपको मान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय सचिव बना कर राष्ट्रीय राजनीति में स्थान दिया है इसी कारण आपको हम सब। बिजनौर जनपद की नगीना सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं।

हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आग्रह करेंगे। हमारे क्षेत्र में एक एक ऐसा उम्मीदवार दिया जाए जो बहुत लोकप्रिय हो सबका चाहता हो सबको साथ लेकर चलने वाला हो बहुत सज्जन हो इसलिए चौधरी नरेश पाल के आवास पर अशोक विहार कॉलोनी मवाना में हम आपसे आग्रह करने आए हैं।

जहां पर हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एवं अन्य बिरादरियों के व्यक्ति आज आपसे मिलने आए हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित नेताओं में आप एक सबके प्रिय सबके चहेते नेता है। आज हम भिन्न भिन्न समाज के व्यक्ति जिनमें मुख्य रूप से सुवाहेवडी गांव के इंद्रपाल सिंह, नगीना से हाजी खलील अहमद, बाबू खान शमीम अहमद, सत्यवती देवी, कमलेश चौधरी, खलीलुद्दीन, बाबूराम, अनिल वेद, राजाराम मदान, अरविंद वाल्मीकि, अनिल सागर, इरफान कुरैशी, पंडित दिनेश शर्मा, जय भगवान शर्मा, सुरेंद्र वाल्मीकि, डॉ आरपी सिंह, संतोष देवी, अलाउद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?