जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा के औधोगिक क्षेत्र में कोका कोला कंपनी के गेट पर चल रहा किसान सभा का अनिश्चत कालीन धरना दो दिन से चल रही वार्ता के बाद आज 20 वे दिन प्रभावित व स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए जाने के आश्वाशन के बाद स्थगित हो गया।
किसान सभा हापुड़ के प्रभारी टीकम नागर ने बताया कि 20 दिन से चल रहा धरना खत्म नही हुआ है बल्कि कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया है दो दिन से एसडीएम धौलाना संतोष कुमार उपाध्याय सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा की मध्यस्ता में किसानों के प्रतिनिधि मंडल व कंपनी अधिकारियों की वार्ता चल रही थी जिसके बाद कंपनी द्वारा आज प्रभावित व स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार देने का आश्वासन दिया गया जिस पर किसानों ने अपना आज का घोषित मुख्यमंत्री को खून से लिखा ज्ञापन देने का कार्यक्रम वापस कर धरना कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है यदि कंपनी द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नही किया गया तो आन्दोलन जारी रहेगा,हर हाल में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाकर व अन्य समस्याओं का समाधान करा कर रहेंगे।
नितिन प्रधान ने कहा कि किसान सभा का ये संघर्ष महज कुछ लोगो को रोजगार दिलाने तक का नही है किसान सभा हर नोजवान के उज्वल भविष्य के लिए काम करेगी व भविष्य में गांव गांव कमेटियां बना कर जल्द ही क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर वीर सिंह नागर,अजबसिंह प्रधान,विनीत नागर,सुरेन्द्र नेता जी,हरिश्चन्द्र प्रधान,वीरेंद्र प्रधान,अमरपाल महाशय,राजू नागर,ब्रहमपाल सिंह,सुशील प्रधान,धीरज नागर,सतबीर हवलदार,धर्मवीर प्रधान,गबरी मुखिया,बेगराज नेता जी,लीलू महाशय,प्रिन्स प्रधान,फरमान,अबुजर चौधरी,महेंद्र प्रधान,अभिषेक नागर,सोनू प्रधान,सतीश यादव,अंशुल नागर,विनीत गुर्जर,सरला देवी,जगवती देवी,उपस्थित रहे ।