प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत के तहत हुआ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा " में टी.बी. के मरीजों को गोद लेने के अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सरधना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा ” में टी.बी. के मरीजों को गोद लेने के अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के टी. बी के 20 के मरीजों को निशुल्क खाद्य सामग्री एवं दवाइयों की किट प्रदान की गई । कार्यक्रम के संयोजक डॉ महेश सोम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के 20 रोगियों को गोद लिया गया। गोद लिए जाने वाले रोगियों को भाजपा पदाधिकारियों की ओर से 500 रुपए प्रतिमा माह मदद के तौर पर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक सुनील त्यागी ने बताया कि यह रोग अब जटिल नहीं रहा है इसका इलाज आसानी से हो सकता है।
इस अवसर पर डॉक्टर कुशल पाल राणा डॉक्टर सचिन कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव जैन वीरेंद्र चौधरी, मंगू प्रधान, नीरज जैन नोमान क़ुरैशी, लोकेश जैन नागेंद्र राठी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।