मुजफ्फरनगर

प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई अत्त्याधिक शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए तथा समय-समय पर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर व अपरजिलाधिकारी (प्रसाशन) तथा अध्यक्ष नगर पंचायत भोकरहेडी के द्वारा दिये गए निर्देश

प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई अत्त्याधिक शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए तथा समय-समय पर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर व अपरजिलाधिकारी (प्रसाशन) तथा अध्यक्ष नगर पंचायत भोकरहेडी के द्वारा दिये गए निर्देशानुसार आज दिनाँक 09-01-2024 को नगर पंचायत भोकरहेडी में अधिशाषी अधिकारी कमला कान्त राजवंशी व नायब तहसीलदार विपिन कुमार व राजस्व निरिक्षक ओमप्रकाश चौहान के द्वारा कान्हा गौशाला भोकरहेडी,अलाव व्यवस्था व रैन बसेरे का निरीक्षण कर दिन के समय मे भी नगर के मुख्य स्थानों पर व बस स्टैंड पर अलाव जलवाया गया तथा गौशाला में भी गौ वंश के सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था कराई गई। गौशाला केयरटेकर मजनू कुमार ,रैन बसेरा केयरटेकर सुभाष चंद्र व सफाई नायक मुनिराम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार विपिन कुमार ,ओमप्रकाश चौहान राजस्व निरीक्षक , अधिशाषी अधिकारी कमला कान्त राजवंशी, लिपिक संजीव शील ,मजनू कुमार ,अभिषेक वत्स,सुभाष चंद,सतीश कुमार आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?