‘प्रदूषण बनाम आजीविका’: तमिलनाडु ने दिल्ली से पटाखा से प्रतिबंध हटाने का किया अनुरोध
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन आज रात दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगाने का आग्रह किया।
चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन आज रात दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगाने का आग्रह किया। उन्होंने तय मापदंडों के भीतर आने वाले पटाखों की बिक्री और अनुमति देने का आग्रह करते हुए कहा कि दीपावली उत्सव के दौरान उन लाखों लोगों के जीवन रोशन होता है जिनकी आजीविका इसके साथ जुड़ी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे अर्ध-सरकारी पत्र में, उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल 13 अक्टूबर को उनके द्वारा लिखे गए पहले पत्र में उनसे पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध न लगाने का अनुरोध किया गया था इसमें उनसे अनुमेय मानदंडों के भीतर आने वाले पटाखों की बिक्री की अनुमति देने के लिए आग्रह किया गया था।
स्टालीन ने कहा ,‘‘मैं उसी अनुरोध को दोहराना चाहूंगा जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने त्योहारों के अवसर पर दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति दे दी है।” उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान पटाखें फोड़ना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रथा है और इसमे वे देश भी शामिल है जो पर्यावरण की द्दष्टि से अत्यधिक सक्रिय देश है।