पॉश इलाके में सरेआम शराब का चल रहा था धंधा, पुलिस ने की रेड
अमृतसर के पॉश इलाके में सरेआम एक कैफे द्वारा शराब सर्व की जा रही थी। अमृतसर नॉर्थ के ए.सी.पी. वरिंदर ने पुलिस के साथ मिलकर रेड करते मौके पर शराब सर्व करने वाले कैफे पर पहुंचे और केस दर्ज किया।
अमृतसर के पॉश इलाके में सरेआम एक कैफे द्वारा शराब सर्व की जा रही थी। अमृतसर नॉर्थ के ए.सी.पी. वरिंदर ने पुलिस के साथ मिलकर रेड करते मौके पर शराब सर्व करने वाले कैफे पर पहुंचे और केस दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां के रंजीत एवेन्यू में मालिक नाबालिग बच्चों से कस्टमर को शराब सप्लाई करवाता था। कस्टमर गाड़ी में बैठे-बैठे ही ऑर्डर देते थे और 18 साल से कम उम्र के बच्चे उन्हें शराब सप्लाई करने जाते थे। इतना ही नहीं मेनू में शराब की पूरी लिस्ट तक बनाई गई है। इस पोर्श इलाके में अन्य मॉल और शोरूम भी हैं अगर वे भी इसी रास्ते में चल पड़े तो कानून व्यवस्था का क्या होगा।
पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मालिक पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने दारू के गिलास, बिल, मेनू आदि चीजों को कब्जे में लेकर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चाइल्ड लेबर सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।