मेरठ
Trending
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधा रोपण,पौधै वितरण व पृथ्वी, पर्यावरण व जल संरक्षण का लिया संकल्प
सरधना, (मेरठ)। पृथ्वी दिवस के अवसर पर आगा खालिद शाह फाउंडेशन व हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा नगर में मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित आगा मोहम्मद अली शाह के आवास पर पौधा रोपण ,पौधै वितरण व पृथ्वी, पर्यावरण व जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही कार्यक्रम में यू.पी बोर्ड के सरधना के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाकर सरधना क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता इरफ़ान सिद्दीकी ने करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष एड. जितेंद्र पांचाल शिक्षक दीपक शर्मा डॉ महेश सोम अनिल मौर्य जीशान कुरैशी राशिद कुरैशी निरंजन शास्त्री नौमान रिजवी मास्टर आस मोहम्मद फुरकान अहमद आदिल आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन कर पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इस मौके पर जितेंद्र पांचाल ने कहा जिस तरह से पृथ्वी का दोहन किया जा रहा है इस तरह से एक दिन पृथ्वी आग का गोला बन जाएगी और हमारे पास कोई उपाय नहीं बचेगा अतःहमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे और वृक्ष के कटान पर प्रतिबंध लगवाना होगा ।
कार्यक्रम में श्रीमती पिंकी सोम शबाना मलिक अशरफ हाफिज मोबीन सईद कुरेशी लियाकत सलीम मेंबर लोकेश जैन जुनैद अहमद सद्दाम सलमान आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई कर अपने-अपने विचार रखें । आगा खालिद शाह फाउंडेशन के अध्यक्ष अगा अली शाह ने पर्यावरण संरक्षण को आज के समय का महत्वपूर्ण मुद्दा बताया और पर्यावरण संरक्षण के अपील करते हुए सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम आयोजक हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने प्रत्येक व्यक्ति से इस मौसम अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने की अपील करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी । सम्मानित किए गए छात्र/छात्राएं सुहेल 94% मयंक जोडियान 91% अंकित 89% समद 87% सेलिना 88% सिमरन सिद्धू 86% मन 82% अलसमा 82% गुलनाज 81% को फाउंडेशन की ओर से माला पहनाकर गोल्ड मेडल देकर कैश प्राइज 500 प्रत्येक बच्चा व सम्मान पत्र व ट्रस्ट द्वारा पौधे भेटकर सम्मानित किया गया ।