‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 3’ आने की खबरें आने लगी, लेकिन क्या ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो पाएगी?
साल 2024 में कई बड़ी-बड़ी साउथ की पिक्चर आने वाली हैं. जिसका इंतजार हर किसी को है. इस लिस्ट में लंबे समय से पहले नंबर पर जो पिक्चर बनी है, वो है ‘पुष्पा 2’. इस फिल्म की राह तो दुनियाभर के फैन्स देख रहे हैं. पिक्चर को लेकर लगातार नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. आसान शब्दों में कहें तो माहौल तैयार किया जा रहा है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 3’ आने की खबरें आने लगी हैं. खैर तीसरा पार्ट तो जब भी आएगा, ये अभी दूर की बात है. लेकिन क्या ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को रिलीज हो पाएगी? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हम क्यों कह रहे हैं. दरअसल पिक्चर को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को पहले पार्ट से भी बेहतर बनाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन कहानी को नया एंगल देने के साथ ही वक्त रहते रिलीज करने का प्रेशर मेकर्स पर अब बढ़ता जा रहा है. पिक्चर को रिलीज होने में महज 5 महीनों का वक्त बचा है. लेकिन अब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. इस वक्त ये किसी टेंशन से कम नहीं है, क्योंकि बीते दिनों खुद मेकर्स ने कहा था कि, वो वक्त रहते इसे खत्म करना चाहते हैं.
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स काफी पहले ही रिलीज डेट का ऐलान कर चुके हैं. बीते दिनों पता लगा था कि, इसी दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को लाने की भी प्लानिंग चल रही है. ऐसा होता है तो दोनों पिक्चरों के बीच क्लैश होना तय है. खैर अभी ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. ये फिलहाल हैदराबाद में चल रही है. अब तेलुगु123 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, फिलहाल शूटिंग को रोका गया है. वजह है पिक्चर का एक कलाकार. जिसका नाम जगदीश बंडारी बताया जा रहा है. इसे किसी जूनियर कलाकार की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को अब रिहा कर दिया है. जो कुछ दिनों पहले ही शूटिंग में शामिल भी हुआ. खैर ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ऐसा पता चला है कि, पिक्चर को वक्त रहते पूरा करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दो यूनिट लगाई गई है. जो शूटिंग पूरा करने में बिजी हैं.
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स रिलीज में बिल्कुल भी देरी नहीं चाहते. इसी के चलते शूटिंग को जोरों-शोरों से पूरा किया जा रहा है. एक बड़ी टीम पिक्चर की शूटिंग पूरा करने में लगी है. हालांकि, अगर किसी भी तरह की देरी होती है, तो इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा.