पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं, ट्रैक्टर चढ़ाने की दी धमकी, एसडीएम ने जमीन की पैमाइश को गठित की टीम
एसडीएम अखिलेश यादव ने भूमाफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिये
मवाना, मेरठ। तहसील क्षेत्र अंतर्गत हस्तिनापुर खादर क्षेत्र से सटे खानपुर गांव में स्थित सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अखिलेश यादव से मिला। इस मौके किसानों ने शिव सदन के सेवादारों की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कृषि कार्य से रोके जाने के चलते सैकड़ों की संख्या में एसडीएम मवाना कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे।
एसडीएम अखिलेश यादव ने सिख समुदाय से जुड़े प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसानों की बात सुनकर नायब तहसीलदार को बुलाया। इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई कराई जाने की बात कही। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि मवाना तहसील के खादर क्षेत्र में स्थित गांव भगवानपुर में स्थित दशकों से गुरूद्वारा शिव सदन बाबा बिरशा सिंह जी महाराज के सेवादार कृषि कार्य करते आ रहे हैं। जिसमें सेवादारों में प्रेमपाल सिंह पुत्र मेला राम, निर्मल सिंह पुत्र बलबीर सिंह, बलजिन्द्र सिंह पुत्र दीगर सिंह, गुरमेल सिंह पुत्र गुलजार सिंह, गीता सिंह पुत्र विशम्बर सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुत्र लाभ सिंह, रणवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, आदि सेवादारों की भगवानपुर खादर में लगभग 120 एकड जमीन है।
शिव सदन के सेवादारों की जमीन की पैमाइश करने के लिए तहसील से राजस्व विभाग की टीम जाती है तब कुछ भूमाफिया जबरन गुरूद्वारे की जमीनों में अपने ट्रैक्टर जबरदसती ले आते हैं और गाली गलौच करते हुए झगडा करने लगते हैं। बुधवार को थाना किठौर से पुलिस प्रशासन एवं तहसील मवाना से नायब तहसीलदार टीम लेकर शिव सदन की भूमि की पैमाइश करने के बाद ट्रैक्टर ट्रैक्टर अंदर कर रहे थे तभी नामजद आरोपी व कुछ अज्ञात व्यक्ति आ गये और प्रशासन की भी कोई परवाह नहीं की और सेवादारों के खेतों में ट्रैक्टर चला दिए। विरोध करने पर गाली-गलौंच एवं मारपीट पर उतारू हो गए।
तहसील पहुंचे सिख समाज के दर्जनों मौजूद किसानों ने आला अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही कराई जाने एवं भूमि की पैमाइश कराकर किसानों द्वारा कृषि फसल किए जाने की मांग उठाई जाएगी। इस दौरान सुखविंदर सिंह, अमर सिंह, गुरदयाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह, गुरुपाल सिंह , इंद्रजीत सिंह, गुरुमुख सिंह, दर्शन सिंह, ईश्वर सिंह आदि दर्जनों सेवादार मौजूद रहे। इन्होंने कहा
हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के खानपुर गांव की जमीन प्रकरण की शिकायत मिली है। क्षेत्र के नायब तहसीलदार से उक्त प्रकरण की जांच करने के लिए जमीन का चार्ट तैयार कराए जाने
बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।