पुलिस ने पकड़े दो ई-रिक्शा चोर
वाहन चोरी व रंगदारी मांगने में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार
देवबंद/नकुड़/सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर डेरा इलाहीपुरा के पास स्थित मैदान के निकट से अभियुक्त शाहरूख पुत्र रियासत व आशिक पुत्र बब्लू उर्फ अब्दुल वहीद निवासीगण डेरा ईलाहीपुरा निकट बीच वाली मस्जिद, थाना सदर बाजार, जनपद सहारनपुर को चोरी की ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक पाना चाह मुहां, एक प्लास, तीन चाबी, तीन छोटे-बड़े पेचकस, एक जम्बूड, एक छैनी व दो छोटे-बड़े पाने बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह ई-रिक्शा दो-तीन महीने पहले ओजपुरा की पुलिया के पास से चोरी किया था और छुपाकर खड़ी कर दी थी। आज ई-रिक्शा के पाटर््स खोलकर कबाड़ी को बेचने वाले थे कि पुलिस ने खुले हुए ई-रिक्शा के साथ पकड़ लिया। इस ई-रिक्शा के दो बैट्रे व मोटर पहले ही राह चलते कबाड़ियों को बेच चुके हैं।
सामान को बेचे हुए रूपयों से वह अपना खर्चा चलाते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। वहीं थाना नकुड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खुर्दवन थाना जटलाना जिला यमुनानगर, हरियाणा को मानकमऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उधर थाना देवबंद पुलिस ने भी रंगदारी मांगने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईर्टिगा कार बरामद हुई है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 561/23 धारा 386/506 भादवि के वांछित अभियुक्त नब्बी उर्फ नवदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी निकट महाराणा प्रताप चैक पुण्डरी रोड़, थाना राजौन्द जिला कैथल हरियाणा को घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफतार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।