राज्य
Trending
पुलिस ने केन्द्रीय सुरक्षा बलो के साथ फ्लैग मार्च किया लोकसभा चुनाव, होली के मद्देनजर कई गांवों में निकाला मार्च
जलालाबाद। लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर जलालाबाद नगर व क्षेत्र के ग्राम दखौडी जमालपुर, चन्देनामाल, दभेडी, उमरपुर, अम्बेहटा आदि मे जलालाबाद चौकी प्रभारी राहुल कादियान द्वारा सीआरपीएफ की महिला बटालियन के साथ फ्लैग मार्च कर असमाजिक तत्वों को कडा संदेश दिया है। इस दौरान अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों से वार्ता की और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का आग्रह करते हुए तुरन्त पुलिस को सूचना देने का निवेदन भी किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि चुनाव आयोग व शासन कि निर्देशानुसार चुनाव से पूर्व क्षेत्र के लोगो को उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त करना व क्षेत्र मे शान्ति व जनता मे विश्वास की भावना पैदा करने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ वहां की भौगोलिक स्थिति का आंकलन करना होता है। जिससे जरूरत पड़ने पर तुरन्त कार्रवाई की जा सके। लोकसभा चुनाव मे इस बार थानाभवन विधानसभा क्षेत्र मे पैरामिलिट्री के साथ ही एक कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल की महिला विंग की तैनाती भी की गई है जिस पर शांतिपूर्वक चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी।