पुलिस गिरफ्त में आये दो नशे के सौदागर
मिर्जापुर पुलिस ने पकड़े दो वारंटी अभियुक्त, भेजा जेल
नकुड़/मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ. विपिन ताडा द्वारा जनपद मंे अपराध नियंत्रण, अवैध शराब, नशीले पदार्थो की तस्करी व अपराधियांे की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन सिंह ने अपन पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग के दौरान जिंदा हसन के आम के बाग के पास से दो अभियुक्तगण वासिद उर्फ वासिब उर्फ वसीम पुत्र मकसूद व अमजद पुत्र मुस्तफा निवासीगण ग्राम घाटमपुर थाना नकुड़, जनपद सहारनपुर को गिरफतार किया गया। जिनके पास से 250-250 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि जो चरस बरामद हुई है इस चरस को अन्य प्रान्तांे से आने-जाने वाले लोगों से सस्ते दामों में खरीदा है और यहां लाकर अधिक दाम में लोगों को बेच देते थे जिससे अच्छी कमाई हो जाती है। गिरफतार अभियुक्तांे के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
वहीं थाना मिर्जापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो वारंटी अभियुक्त मोनू उर्फ अमन कुमार पुत्र मोहनलाल उर्फ बिरजू निवासी मौहल्ला आलमबाग फतेहपुर थाना विकासनगर, जिला देहरादून उत्तराखण्ड व साजिद पुत्र खालिद निवासी ग्राम फैजाबाद थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को गिरफतार किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।