मुजफ्फरनगरराज्य
Trending
पुलिस की गोली पैर में लगने से गोकश घायल,देर रात दधेडू के जंगल में बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
चरथावल:- ग्राम दधेडू के जंगल मे पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और एक बाइक बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि दबोचा गया बदमाश शातिर गोकश है। जो तीन दिन पहले गांव कूल्हेड़ी में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था।
सीओ सदर राजकुमार साव ने बताया कि देर रात थाना चरथावल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव दधेडु के जंगल में कुछ बदमाश आपराधिक वारदात अंजाम देने की इरादे से घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल ही चरथावल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिंह के नेतृत्व में एसएसआई के प्रसाद,हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश कुमार,दधेडू चौकी प्रभारी ओंकारनाथ पांडे,हेड कांस्टेबल अरुण कुमार,सोनू आदि पुलिस टीम ने बताए गए स्थान और उसके आसपास रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया। शामली हाईवे से चरथावल की ओर जा रही सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान बाइक पर सवार होकर आते एक संदिग्ध व्यक्ति को दधेडु चौकी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाश बाइक छोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा।
शक होने पर पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। बदमाश की पहचान खुशी उर्फ जावेद पुत्र जुल्का निवासी गांव कुलेहड़ी थाना चरथावल के रूप में हुई। बदमाश से एक स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर की एवं तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश कुछ दिन पहले गांव कुल्हेड़ी के जंगल में गौकशी के दौरान हुई मुठभेड़ के समय फरार हो गया था।