बागपत। पुरा महादेव के परशुराम खेड़ा मंदिर पर वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीएम और एसपी ने वृक्षारोपण किया। कहा कि स्वस्थ वातावरण के लिए पेड़ों का होना जरूरी है।
प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पुरा महादेव के परशुराम खेड़ा मंदिर पर वृक्षारोपण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डीएम ने कहा कि स्वस्थ वातावरण और ताजी हवा के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन के लिए कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह हम सभी जानते हैं इसलिए पेड़ पौधों को लगाकर ऑक्सीजन बढ़ाने का काम करें।
इस दौरान शुगर मिल के जीएम वी पी पांडे, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डॉ एस पी यादव, पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक, राकेश शर्मा, अनिल कुमार गोल्डी, महाराज सूरजमुनि, देवमुनि महाराज,पंडित जयभगवान शर्मा, ब्रहमपाल प्रधान आदि मौजूद रहे