पुरकाजी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा रैली का हुआ आयोजन
नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरकाजी के साथ मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया
नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरकाजी के साथ मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से नगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसको अध्यक्ष नगर पंचायत पुरकाजी श्री जहीर अहमद फारुकी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।तिरंगा रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर लक्सर रोड तिराहा होते हुए घास मंडी तक तथा वापस उच्च प्राथमिक विद्यालय पर संपन्न हुई इसके उपरांत प्रातः 10:00 बजे से तिरंगा रन के अंतर्गत बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। दौड़ में बालक वर्ग में आदिल कक्षा 8 प्रथम, रिहान कक्षा 8 द्वितीय व समीर कक्षा 5 तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में कुमारी शिफा कक्षा 6 प्रथम, कुमारी सुहाना कक्षा 8 द्वितीय व कुमारी रेवा कक्षा सातवीं तृतीय स्थान पर रही ।दौड़ में अपने-अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले बालक व बालिकाओं को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरकाजी श्री मनोज कुमार व प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय श्री मुकेश कुमार द्वारा ट्राफी व ₹200 नगद देकर उत्साहवर्धन किया गया। तदुपरांत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष नगर पंचायत पुरकाजी श्री जहीर अहमद फारूकी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरकाजी श्री मनोज कुमार व प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय श्री मुकेश कुमार के साथ नगर पंचायत पुरकाजी का समस्त स्टाफ व उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरकाजी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।