बालैनी। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से बागपत के पिलाना किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसानों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ पहुंचा। नाबार्ड की वित्तीय सहायता एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किसानों का यह प्रतिनिधि मंडल जाकर क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के श्री कृष्णा गोपाल ने बताया की प्रगतिशील किसानों का दल गन्ना की आधुनिक उत्पादन तकनीक के साथ साथ मूल्य संवर्धन करके किसानो ने अपनी आय दोगुनी करके का मंत्र भी लिया।गन्ने में ड्रोन की आधुनिक प्रणाली एवम तकनीक का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेगा, जिसके माध्यम से किसान की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा इसके साथ ही मृदा एवम वातावरण में भी सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन से कृष्ण गोपाल, धर्मेन्द्र कुमार एवं किसानों में योगेश, विनोद, विजेंद्र, सुरेंद्र, अजय, निखिल, अनिल, अशोक आदि उपस्थित रहे।