पिछड़ा समाज पार्टी के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
राजनीतिक पार्टियों की अनदेखी से पिछड़े वर्ग को केंद्र और राज्य सरकार में नहीं दिया गया मुख्य प्रतिनिधित्व-
फलावदा। क्षेत्र के गांव बुआडा में स्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजू सैनी के आवास पर आयोजित बैठक में पिछड़ा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कृपाल सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि 52% पिछड़े वर्ग को संख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है ना ही नौकरियों में और राजनीति में पिछड़े वर्ग की अनदेखी की जा रही है पिछले 75 वर्षों से पिछड़ा वर्ग से जुड़ी जातियां राजनीतिक रूप से पिछड़ती जा रही है यह वर्ग राजनीतिक पार्टियों में टिकट मांगने वालों की लाइन में खड़ा है जबकि प्रत्येक विधानसभा प्रत्येक लोकसभा में पिछड़े वर्ग की सर्वाधिक वोट हैं और यह टिकट की लाइन में भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा ,कांग्रेस के दरवाजों पर जाकर टिकट मांगने की गुहार लगाता है उसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां इस वर्ग की अनदेखी करते आ रहे हैं।
इसलिए अब समय आ गया है इस वर्ग पश्चिम उत्तर प्रदेश में बाहुल्य संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसलिए अब समय आ गया अपनी ताकत को पहचाने इसलिए अंगामी चुनाव में पिछड़ा समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में दमदार तरीके से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी और सभी अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े सैनी, कश्यप पाल, प्रजापति ,नाई ,धोबी बंजारा, आदि पिछड़े वर्ग को साथ लेकर कार्य करेगी इस दौरान मुख्य रूप से पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार डॉ रमेशचंद सैनी, मेरठ के जिला अध्यक्ष डॉ सुदेश सैनी, लेखराज सैनी, नवीन सैनी, विक्रम सैनी, हरेंद्र सैनी, विशाल कश्यप, संजीव प्रजापति, वीरेंद्र कुमार कश्यप, बबलू पाल ,विकास विश्वकर्मा ,राजपाल कश्यप, धर्मवीर प्रजापति, आदि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग मौजूद रहेl