देश-विदेश

पाकिस्तान में आंतकियों ने स्कूल बस को बनाया निशाना, 4 बच्चों की मौत व 38 घायल

पाकिस्तान के अशांत  बलूचिस्तान  प्रांत में मंगलवार को एक  स्कूल बस को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम धमाका किया गया। इस दर्दनाक घटना में  4 मासूम बच्चों की मौत हो गई  जबकि 38 अन्य घायल  हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

A huge explosion in the Karachi school bus killed 5 children, 20 others fatally injured

LeT is suspected to be behind this attack. Pakistani army attended the funeral of LeT & JEM Terrorists a week ago and paid tributes with full state honours pic.twitter.com/T3CdHELLnH

— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) May 21, 2025

घटना बलूचिस्तान की राजधानी  क्वेटा के पास मस्तुंग जिले  में हुई, जो लंबे समय से आतंकवाद और अलगाववादी हिंसा की चपेट में है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह एक आत्मघाती कार बम हमला  था। हमलावर ने विस्फोटक भरी कार को बच्चों की बस के सामने उड़ा दिया। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल और संधमान मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई घायल बच्चे जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। * पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि “मासूम बच्चों पर हमला अमानवीय और कायरतापूर्ण है।” बलूच अलगाववादी और आतंकी गुटों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button