शामली
Trending
पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर डीएम से मिला व्यापारी प्रतिनिधिमंडल समस्याओं के समाधान के लिए दिए सुझाव, सौंपा ज्ञापन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस दौरान व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पांचों जनसमस्याओं के समाधान के लिए अपने सुझाव भी दिए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जसजीत कौर को पांच सूत्रीय समस्याओं व उनके समाधान के लिए सुझाव का ज्ञापन सौंपा। घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि पॉलीथीन बैग की बिक्री पर नियंत्रण के लिए इसके निर्माण पर अंकुश लगाया जाना चाहिए क्योंकि यदि इसके निर्माण पर अंकुश लगा तो बिक्री स्वतः ही बंद हो जाएगी इस लिए प्रशासन द्वारा पॉलीथीन के निर्माण पर कडी कार्रवाई कर इसका उत्पादन बंद कराना चाहिए, शामली के चारों प्रमुख चौराहों, फव्वारा चौंक, अजंता चौंक, शिव चौंक तथा मेरठ-करनाल पानीपत चारों चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जाए तथा विजय सिनेमा के पास के चौराहे को रख रखाव के लिए व्यापार मंडल को सौंपा जाए और इसका नाम व्यापार शक्ति चौंक रखा जाए। व्यापार मंडल इस चौराहे का सौंदर्यकरण, रेडलाइट सिस्टम तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाकर इसका पूर्णतया सौंदर्यकरण कराने की जिम्मेदारी लेगा। नगर में फोरव्हील गाडियों से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए थाना कोतवाली और शामली सीएचसी में पडी खाली जमीन पर पार्किग स्टैंड बनाने का सुझाव दिया गया, इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए क्योंकि रोडवेज बस स्टैंड सडक के बीचोंबीच आ गया है, इससे रोडवेज डिपो की गाडियों तथा प्राइवेट गाडियों के कारण दिनभर जाम लगा रहता है। इस जमीन पर अवैध कब्जों को हटाकर वहां बडा रोडवेज बस स्टैंड बनाना चाहिए, साथ ही यहीं पर पार्किंग स्टैंड की भी स्थापना की जाए, इसका भी सुझाव दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शामली में 7 महीने तक लगातार शुगर मिल में गन्नो के वाहनों के कारण सडकों पर जाम लगा रहता है, शुगर मिल से छाई गिरने के कारण व्यापारी, नागरिक, महिलाएं व बच्चों को परेशानियों का सामना करना पडता है। इस समस्या के समाधान के लिए शुगर मिल व प ुलिस प्रशासन तथा व्यापार मंडल के साथ बैठक करके दोनों समस्याओं का स्थायी समाधान कराया जाए। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, सूर्यवीर सिंह, नरेन्द्र अग्रवाल, राजेश जैन, रवि संगल, महेश धीमान, रामकुमार कांबोज, रिषभ जैन, अनुज गोयल, पंकज वालिया, वैभव गोयल, आशु पुरी, मनोज मित्तल, अमन गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।