परीक्षितगढ़ में गुर्जर समाज को एकजुट करने की एक बैठक का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के तत्वाधान में नगर के भावना फार्म हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
परीक्षितगढ़। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के तत्वाधान में नगर के भावना फार्म हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर समाज का एकजुट करने व सत्ता में भागीदारी करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज अपने आपसी मतभेद बुलाकर राष्ट्रीय कुंभ में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में गुर्जर समाज का विशेष महत्व रहा है मगर अब समाज सामाजिक शेछिक कई स्तरों पर पीछे हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गुर्जर महासंघ कुंभ में अधिक से अधिक पहुंच कर अपनी ताकत दिखाएं। कार्यक्रम के संयोजक तस्वीर सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ में प्रत्येक ब्लॉक में 21 सदस्यों की समिति बनेगी और एक सप्ताह में ब्लॉक संयोजक घोषित किए जाएंगे। वही जग गुर्जर जग स्वाभिमान रूट का मेप तैयार करने के लिए भी कमेटी घटित की जाएगी। उदयवीर प्रधान धनपुरा ने अपने उद्बोधन में कहां की पिछले कुछ साल से गुजर समाज की पहचान धूमिल हुई है वर्तमान में गुर्जर समाज को तव्वजो काम दी जा रही है। इसलिए राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ जैसे कार्यक्रम पहले ही होने चाहिए थे जितेंद्र प्रधान दयालपुर ने एक राष्ट्रीय गुर्जर पत्रिका निकालने का सुझाव दिया। जिससे समाज की समस्याओं पर विचार हो सके भावना फार्म हाउस के मालिक मदन गुर्जर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ विभिन्न गुर्जर सामाजिक संगठनों से मिलकर बना है और यही खुशी की बात है वही बड़ी संख्या में गुर्जर संगठनों ने भी अपना सहयोग पत्र परिसंघ को प्रदान कर दिया है। कार्यक्रम में सभी गुर्जर बहुमूल्य गांव के प्रधान बीटीसी सदस्यों सहित राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ तथा जाग़ गुर्जर जाग स्वाभिमान यात्रा के सभी से सहयोग की अपील की कार्यक्रम के संयोजक नरेश गुर्जर एडवोकेट ने सभी गुर्जर समाज के लोगों का बैठक में आने पर आभार व्यक्त करते हुए एकजुट होने की बात की कार्यक्रम को विनोद भाटी जितेंद्र प्रधान दयालपुर गुलबीर सिंह पूर्व पार्षद मेरठ संजीव प्रधान गडीना साब्बे प्रधान नारंगपुर केपी कुंती पूर्व ब्लाक प्रमुख गुल्लू प्रधान देवेंद्र दयालपुर प्रमोद प्रधान रामनगर नीलू प्रधान आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में अश्वनी नरेंद्र योगेंद्र प्रधानाचार्य सतीश मावी सुनील एडवोकेट तरुण एडवोकेट सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सचिन धाम रामनगर ने किया।