परीक्षितगढ़ नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान मान स्तंभ आरक्षण अधिकार दिवस
जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है।
परीक्षितगढ़(संवाददाता विवेक त्यागी)। परीक्षितगढ़/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर सपा नेता किशोर वाल्मीकि के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय परीक्षितगढ़ मे आज संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया। किशोर वाल्मीकि ने कहा कि पीडीए को अधिकार तभी मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सभी को मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। किशोर वाल्मीकि ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा कहते हैं। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डा.राम मनोहर लोहिया जी ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी। संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा भी टला नहीं है। जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। इस मौके पर सपा नेता देवेंद्र गुर्जर नौशाद सैफी संदीप जाटव डॉक्टर आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।