परीक्षितगढ़ नगर में एक पौधा महादेव के नाम विशेष पौधा रोपण का शुभारम्भ
गंग नहर की पटरी को हरा भरा बनाया जा सकेगा और भविष्य मे यही पेड़ कावड़ यात्रियों को छाया प्रदान करेंगे जिसके लिए पौधो की व्यवस्था की जा चुकी है
मेरठ/ परीक्षितगढ़ (संवाददाता विवेक त्यागी)।
परीक्षितगढ़ नगर में अखिल विद्या समिति द्वारा शिवरात्रि उत्सव के अंतर्गत विशाल पौधा रोपण का लक्ष्य बनाया गया। जिसमें शिव भक्त भगवान शिव के नाम अपना पौधा लगाएंगे नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे इस विशेष पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि इस बार शिवरात्रि उत्सव पर परीक्षितगढ़ से कावड़ लेने जाते हर शिव भक्त को भगवान शिव को समर्पित करते हुए एक पौधा गंग नहर की पटरी पर लगवाया जाएगा l इससे गंग नहर की पटरी को हरा भरा बनाया जा सकेगा और भविष्य मे यही पेड़ कावड़ यात्रियों को छाया प्रदान करेंगे जिसके लिए पौधो की व्यवस्था की जा चुकी है स्वछता सचेतक डॉ भावना शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा ऐतिहासिक स्थलों पर पौधा रोपण के लिए समिति के विद्यार्थियों की एक टीम बनाई गई है जिन्हें उनके लालन पालन की जिम्मेदारी सौपी जाएगी इस टीम में अंजलि, ख़ुशी, कशिश, शहनाज, काजल इंसाना लक्ष्मी को शामिल कर संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर समिति की नारी परिषद कि अध्यक्ष पूनम रुहेला,राहुल यादव, बॉबी आर्य, स्वाति चौधरी, कात्यानी, आदि उपस्थित रहे।