परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम खजूरी में सड़क किनारे जंगल में पड़ी मिली एक नवजात शिशु
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव खजूरी में सड़क किनारे पडी एक नवजात लड़की की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस लड़की को उठा कर सी एच सी ले आई।
परीक्षितगढ़(संवाददाता विवेक त्यागी)। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव खजूरी में सड़क किनारे पडी एक नवजात लड़की की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस लड़की को उठा कर सी एच सी ले आई। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गांव खजूरी में देर शाम डेयरी के पास सड़क किनारे एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना मिली जहां से उसे उठाकर सीएचसी ले आये तथा महिला चाइल्ड हेल्पलाइन पर बात की जिन्होंने लड़की को महिला अस्पताल में भेजने को कहा हे स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में बच्ची को मेरठ भेज दिया गया है। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हैं वहीं बच्ची को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा फैल रही है। गांव खजूरी में डेयरी के पास मौहम्मद अली के मकान के बराबर में निर्मल त्यागी के खेत में पन्नी में लिपटी हुई थी बच्ची खेत मालिक निर्मल त्यागी का भाई नरेन्द्र भगतजी देर शाम खेतों में सांडों को भगाने गया था तभी उसे पन्नी हिलती दिखाई दी। उसने सोचा शायद साप हो जेसे ही लाठी से पन्नी को हिलाकर देखा तो बच्ची रोने लगी सूचना पर दर्जनों लोग जमा हो गये। वहीं मौहम्मद अली अपने घर से दूध की बोतल ले आया लड़की ने दूध पिया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गयी सभी ग्रामीण कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय इस बच्ची को जन्म लेकर जिंदा रहना था मगर किसी ने अपना पाप ही जंगल में फेंक दिया।