crime
Trending
परिवार शादी में गया था, घर में लगा लॉक देखकर चोरों की हो गई मौज
दस लाख रुपए के जेवर और कैश चोरी कर लिया, बीच चोरी ही परिवार आ धमका, चार चोरों में से तीन भाग गए, चौथे को पीटते हुए थाने ले गए घरवाले, तीनों साथियों की तलाश
बांदीकुई। शादियों के सीजन के बीच चोरों की मौज हो रही है। कई शहरों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक वारदात बीती रात दौसा शहर के बांदीकुई क्षेत्र से सामने आई। बांदीकुई में रहने वाला एक परिवार गांव गया था शादी में। परिवार के लोगों को आज लौटना था, लेकिन कुछ सदस्य देर रात ही वापस लौट आए। घर के बाहर कार रोकी तो पता चला कि लॉक टूटा पडा है और गेट खुला पड़ा है।
एक चोर को दबोच लिया
अंदर जाकर देखा तो तीन चोर घर से निकलकर भागने लगे, बाहर उनका साथी पहरेदारी कर रहा था, वह भी भागने लगा। परिवार के लोगों ने चार में से एक को दबोच लिया और उसके बाद उसे पीटते हुए थाने ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन घर से बाकि चोर करीब दस लाख रुपए के जेवर और कैश लेकर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने बरसाना क्षेत्र में रहने वाले बुद्धि सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बुद्धि सिंह परिवार के साथ पीचूपाडा गांव में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ गांव चले गए थे। घर पर लॉक लगा देखकर चार चोर घर में घुस गए। चोरी की वारदात की।
अंदर जाकर देखा तो तीन चोर घर से निकलकर भागने लगे, बाहर उनका साथी पहरेदारी कर रहा था, वह भी भागने लगा। परिवार के लोगों ने चार में से एक को दबोच लिया और उसके बाद उसे पीटते हुए थाने ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन घर से बाकि चोर करीब दस लाख रुपए के जेवर और कैश लेकर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने बरसाना क्षेत्र में रहने वाले बुद्धि सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बुद्धि सिंह परिवार के साथ पीचूपाडा गांव में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ गांव चले गए थे। घर पर लॉक लगा देखकर चार चोर घर में घुस गए। चोरी की वारदात की।
गुलेल से फैंके पत्थर
परिवार ने पीछा किया तो गुलेल में पत्थर बांधकर उन पर हमला कर दिया। उसके बाद भी परिवार के लोगों ने एक चोर को दबोच ही लिया। चोर बुद्धि सिंह के घर से सोने के हार, सोने की चेन, अंगूठियां, नथ, पायजेब और अन्य सभी जेवर ले गए। उनकी तलाश में परिवार और पुलिस पूरी रात से छापेमारी कर रहा है।
परिवार ने पीछा किया तो गुलेल में पत्थर बांधकर उन पर हमला कर दिया। उसके बाद भी परिवार के लोगों ने एक चोर को दबोच ही लिया। चोर बुद्धि सिंह के घर से सोने के हार, सोने की चेन, अंगूठियां, नथ, पायजेब और अन्य सभी जेवर ले गए। उनकी तलाश में परिवार और पुलिस पूरी रात से छापेमारी कर रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार रात भी शहर में चोरी हुई। बुधवार रात भी चोरों ने शहर के सबसे व्यस्ततम आगरा फाटक के पास स्थित दो प्रतिष्टानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने आगरा फाटक के पास स्थित दुकान में पीछे से होकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद काउंटर में रखी मिठाइयां चोरी की। साथ ही दुकान में रखे 40 हजार रुपए की नकदी सहित करीब एक लाख रुपए की मिठाई पार कर ले गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए और डीवीआर को निकाल कर ले गए। दूसरी वारदात पास ही सत्यनारायण कमलेश कुमार की दुकान में घटी थी। चोर यहां भी पीछे के रास्ते से उपर चढ़े। शटर क्षतिग्रस्त कर दुकान के अंदर रखी नकदी एवं कपड़े आदि चोरी की ले गए।