पंजाब : 2021 का किसान आंदोलन तो आपको याद ही होगा. जिसे देश के लाखों लोगों का समर्थन मिला था. इस एक आंदोलन ने सरकार को हिलाकर रख दिया था. कड़कड़ाती सर्दी में किसानों के हौसले पस्त नहीं हुए थे और सरकार द्वारा मांगे माने जाने तक उनका प्रदर्शन जारी रहा था. वहीं एक बार फिर से ऐसा ही मंजर देखने को मिल सकता है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से किसानों ने आंदोलन करने की तैयारी कर ली है.
पंजाब के किसान संगठनों ने 13 तारीख को दिल्ली कूच का आह्वान किया है. भारी तादाद में किसानों के दिल्ली में दाखिल होने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि अगर किसान दिल्ली का रुख करते हैं तो राजधानी की तमाम सीमाओं पर करीब 2 हजार से 25 हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ करीब 15 से 20 हजार प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं.
खबर है कि दिल्ली कूच से पहले किसानों ने हरियाणा और पंजाब में ट्रैक्टरों की रिहर्सल कराई साथ ही कई बार मीटिंग भी की गई. बताया जा रहा है कि इस बार किसान पूरी तैयारी के साथ आंदोलन करने के मूड में हैं, जिसके लिए उन्होंने मॉडिफाइड ट्रैक्टर तैयार किए हैं. इन ट्रैक्टरों में राशन को स्टोर करने के साथ ही उनके रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं किसान संगठनों ने आंदोलन का समर्थन करने के लिए केरल, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडु सहित तमाम राज्यों का दौरा भी किया है. किसानों के आंदोलन की वजह से एक बार फिर से बवाल होने की आशंका जताई जा रही है.
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP के संबंध में कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए आंदोलन करने का ऐलान किया है.