हिसार। स्थानीय पटेल नगर मार्किट में स्थित पंचायती पंजाबी धर्मशाला में “भाग्य साथी मैट्रिमोनी” के प्रमुख समाजसेवी भीमसेन मक्कड़ की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास के साथ पंजाबी परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया।
“भाग्य साथी मोबाइल एप” के फाउंडर धीरज मक्कड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंजाबी परिवार के शादी लायक बच्चों के विवाह को लेकर परिवारों को आपस में मिलाना था।इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से सैकड़ो पंजाबी परिवार जिनके बेटे और बिटिया शादी लायक है उन्होंने शिरकत की,व आपस मे तालमेल कर अपने बच्चों का विवरण एक दूसरे को दिखाया।इसके अलावा आए परिवरों ने अपने शादी लायक बच्चों के फार्म भी भरे।
भाग्य साथी मोबाइल एप के फाउंडर धीरज मक्कड़ ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को पटेल नगर की पंचायती पंजाबी धर्मशाला में निःशुल्क रूप से किया जाएगा।प्रयास है की जो परिवार अपने बच्चों की शादी के लिए चिंतित है उनको एक स्थान मिले जहां पर आकर वह अपने बच्चों के रिश्ते ढूंढ सके।
फाउंडर धीरज मक्कड़ ने बताया कि कार्यक्रम में आए परिवारों के अलावा शहर के काफी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।