नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने दिया इस्तीफा
श्री नैनवाल ने मंगलवार को यूनीवार्ता से बातचीत में स्वयं अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा, “मैंने प्रदेश अध्यक्ष को कह दिया है कि मुझे अब पदमुक्त कर दिया जाए।
हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
श्री नैनवाल ने मंगलवार को यूनीवार्ता से बातचीत में स्वयं अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा, “मैंने प्रदेश अध्यक्ष को कह दिया है कि मुझे अब पदमुक्त कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी ओर से कह दिया है कि मुझे अब अध्यक्ष नहीं बनना है, मुझे पद से मुक्त दे। हालांकि उनका इस्तीफा फिलहाल मंजूर नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बतौर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्य उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में हिस्सा लिया।
श्री नैनवाल लगभग दो दशकों तक नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज रहे।
कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम सूत्रों के अनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के वर्तमान अध्यक्ष राहुल छिमवाल नैनीताल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।