मेरठ
Trending

नेडा विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम

मेरठ।  परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि पीएम कुसुम योजना सी-1 योजनान्तर्गत किसानों के निजी नलकूपों का 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलराईजेशन किया जा रहा है तथा वर्तमान में इस योजना अन्तर्गत 11 किसानों का चयन यूपी नेडा मुख्यालय स्तर से किया गया है। चयनित किसानों द्वारा निर्धारित 10 प्रतिशत अंशदान जमा करा दिया। गया है। इच्छुक कृषक http:://up neda kusumc1.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कृषक का विद्युत कनेक्शन 03एचपी से 7.5 एचपी तक का ही मान्य है।
सोलर स्ट्रीट लाईट कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार योजना अन्तर्गत 13 ग्राम में कुल 139 नग एवं बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना अन्तर्गत चयनित 20 ग्रामों में कुल 200 नग इस प्रकार कुल 339 नग लाईटो की आपूर्ति प्राप्त हो गयी है। जिसका स्थापना कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में 339 के सापेक्ष 239 लाइटों की स्थापना का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
सोलर सिटी कार्यक्रम अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम मेरठ को सोलर सिटी घोषित किया गया है जिसके अंर्तगत नगर निगम क्षेत्र की कुल विद्युत खपत का 10 प्रतिशत सोलर के माध्यम से लेने का प्राविधान किया गया है जिसके अंतंगत शासकीय भवनो, पार्कों एवं मुख्य मार्गों पर सोलर संयंत्रों की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 460 नग सोलर स्ट्रीट लाईटों की स्थापना हेतु कार्यदेश निर्गत हो गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक के कम में परिवहन परियोजन हेतु हाई स्पीड डीजल के साथ मिश्रण करते हुए बायो डीजल की खुदरा बिक्री/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने हेतु इच्छुक फर्मों से आवेदन आमंत्रित किया गया है, इच्छुक व्यक्ति/फर्म यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन मेरठ में संपर्क कर सकते हैं, आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?