बागपत
Trending

निशानेबाजों ने विश्व स्तर पर जनपद को पहचान दिलाई:डा.राजपाल

अंगदपुर जोहडी में चार दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप शुरू

बिनौली। अंगदपुर के एकलव्य स्पोर्टस शूटिंग क्लब पर शुक्रवार को चार दिवसीय पांचवी एकलव्य स्पोर्टस शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। जिसमे पहले दिन दिल्ली, हरियाणा, उत्तरांचल व प्रदेश के कई जनपदों से करीब 75 निशानेबाज पहुंचे।

चैंपियनशिप का शुभारंभ इंटरनेशनल कोच डा. राजपाल सिंह ने रेंज पर फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद में खेल प्रतिभाए छिपी हैं।

उनको उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिले तो देश का नाम रोशन कर सकती है। जनपद के निशानेबाजों ने अपने प्रदर्शन के बूते विश्व पटल पर पहचान बनाई है।

चैंपियनशिप में रुड़की, देहरादून, सोनीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर आदि जगहों से करीब 75 निशानेबाजों ने अपनी प्रविष्टि दर्ज कराई। इस अवसर पर कोच हसन मालिक, फारूक अली, बिट्टू खान, दीपक बालियान, वाजिद अली, सचेत राठी, अंकुर आर्य, महबूब पठान, आर्यन खोखर, डोली, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?