सहारनपुर (डाॅ. मुस्तकीम राव)। भ्रष्टाचार ऐसा लगता है मानो हम सबके खून में रम गया हो, यही कारण है कि निर्माण कार्य हो या फिर कोई अन्य कार्य हो सबमें किसी न किसी रूप में जनता को बेवकूफ बनाते हुए सरकार को चूना लगाने का खेल हर रोज देखने को मिलता है। इसी कड़ी मंे महानगर के आली की चुंगी से इन्द्रा चैक 62 फुटा रोड़ तक पीडब्लूडी द्वारा वार्ड-63 और वार्ड-64 के बीच दो नालों का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह नाला एक करोड़ 70 लाख में बनाया जाना प्रस्तावित है,परन्तु नाले में मानको के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रवासी नौशाद, मुस्तकीम, राशिद, साजिद, इसरार आदि लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अवर अभियंता की देख-रेख में जहां सरिया मात्र दो व तीन सूत का प्रयोग किया जा रहा है तो वहीं सरिया मानकों से हटकर कम प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि नाले का बैड बहुत ही घटिया तरीके से बनाया जा रहा है जिसके बनने से क्षेत्र को लाभ होने के बजाय नुकसान होने के चांस अधिक हैं। क्यांेकि बैड पानी के चलते-चलते बिछाया जा रहा है जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठना लाजमी है लेकिन भ्रष्टाचार अथवा मिलीभगत के चलते जिम्मेदार अवर अभियंता भी कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं और वह ठेकेदार की हाँ में हाँ मिलाकर कार्य की इतिश्री करने में मस्त हैं। क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार व अवर अभियंता पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी क्षेत्रवासियों ने निर्माण को मानकों के अनुरूप करने की बात कही तो उन्होंने काम बंद कर चले जाने की बात कही। एक तरफ जहां सरकार जीरो टोलरंेस की नीति लागू करने के दावे करते नहीं थकती वहीं ऐसे में कुछ ठेकेदार व सरकारी मशीनरी जमकर भ्रष्टाचार में लिप्त है और सरकार व जनता को चूना लगाते हुए अपनी जेबे भरने मंे मस्त हैं। अब क्षेत्रवासियों द्वारा उच्चाधिकारियों से मिलने की बात भी कही जा रही है कि शायद उनकी बात वहां सुनी जाये और निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप क्षेत्र में हो जाये ताकि भविष्य में ऐसे निर्माण कार्यो से कोई दुविधा उत्पन्न न हो।