नशे में हंगामा कर रहे युवकों को रोकना पड़ा महंगा, BJP नेता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीयर पीकर हंगामा कर रहे युवकों को रोकना बीजेपी नेता को महंगा पड़ गया।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीयर पीकर हंगामा कर रहे युवकों को रोकना बीजेपी नेता को महंगा पड़ गया। दरअसल जब बीजेपी नेता पशुपति नाथ ने युवकों को हंगामा करने से रोका तो गुस्साए युवकों ने उनकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। नेता ही बेरहमी से हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी मुताबिक मामला जय प्रकाश नगर कालोनी का है। जहां बीयर पीने के बाद कुछ युवक हंगामा करने लगे। इसी दौरान पड़ोस के मकान में रहने वाले बीजेपी क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य पशुपति नाथ सिंह के पुत्र राजन युवकों को रोकने गए, लेकिन युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। अपने बेटे को पिटता देख पशुपति नाथ उसे बचाने गए तो युवकों ने नशे उन्हें भी ईंट से पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान पिता-पुत्र दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां डाक्टरों ने पशुपति सिंह को मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश का कहना है कि घटना रात लगभग साढ़े 8 बजे की है। जब बीयर के नशे में कुछ युवकों ने बीजेपी नेता और उनके पुत्र पर हमला किया था। जिसमें एक बुजुर्ग पशुपति नाथ की मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं। वहीं टीमें गठित करने के बाद लगातार दबिश दी जा रही है, ताकि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।