मवाना मेरठ। 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के नवनियुक्त कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल ने कृषक इण्टर कालिज का भ्रमण किया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने नवनियुक्त कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल शरद पाठक का स्वागत किया। उसके बाद प्रधानाचार्य जी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों अधिकारियों के साथ एनसीसी के विकास एवं सम्भावित योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
नवनियुक्त कमान अधिकारी कर्नल मित्तल ने विद्यालय की भौगोलिक स्थिति, छात्र संख्या, अंग्रेजी माध्यम एवं हिन्दी माध्यम के शिक्षण प्रारूप का जायजा लेते हुए प्रधानाचार्य जी से विद्यालय के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के भव्य परिसर, साफ सफाई, अनुशासन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अपने सेना के वृहद अनुभव से विद्यालय के छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने की बात कही। विद्यालय के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकर उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक विद्यालय में भ्रमण का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। यहां का हरा भरा वातावरण एवं संसाधनों का रखरखाव प्रशंसनीय है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी का व्यवहार एवं कार्यशैली काबिल-ए-तारीफ है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपसी तालमेल से हम मिलकर एनसीसी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं जिसके लिए हमें अभी से बेहहतर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करना होगा। उसके बाद आगामी आयोजित होने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सुचारू संचालन हेतु सम्भावनाओं को तलाशा व प्रधानाचार्य जी से अपेक्षित सहयोग हेतु चर्चा की।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कर्नल मित्तल सरल व्यक्तित्व के धनी अधिकारी हैं। उन्होंने प्रथम मुलाकात में ही हमारा मन मोह लिया। एनसीसी के विकास एवं कैडेट हित को लेकर उनकी दूरदृष्टीता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण प्रशंसनीय है। हमारा सौभाग्य है कि हमारे विद्यालय को सर्वप्रथम उन्होंने भ्रमण के लिए चुना। मुझे अपेक्षा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कर्नल मित्तल के निर्देशन में हमारे क्षेत्र के एनसीसी कैडेट्स नव कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जहां तक विद्यालय में लगने वाले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रश्न है उसमें विद्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह बटालियन इस ऐतिहासिक विद्यालय की शान है जिसके सम्मान में विद्यालय की ओर से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल शरद पाठक, सूबेदार मेजर मनोज कुमार उपस्थित रहे।