नगर पालिका परिषद मवाना के अधिशासी अधिकारी अपने साथ कर्मचारियों को लेकर बारिश में ही पैठ मैं दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी रोड पर नहीं लगेगी पेठ
मवाना कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में तहसील रोड पर लगने वाली पेट में पहुंचे व्यापारियों को रोड पर बाजार नहीं लगे देने का फरमान सुनाया गया
मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। मवाना कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में तहसील रोड पर लगने वाली पेट में पहुंचे व्यापारियों को रोड पर बाजार नहीं लगे देने का फरमान सुनाया गया अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के साथ नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मुस्तेदी से लगे हुए थे जिन्होंने ठैलियो पर पन्नी में सामान देने वाले ठेली वालों को भी चेतावनी दी अगर कोई पकड़ा गया तो ₹5000 का चलन होगा ।
बरसात में भी अधिशासी अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ पेठ में घूमते रहे जिससे कोई भी पेठ में रोड पर ठैली नहीं लगे दिए जाएंगे, अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए दिखाई दिए अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने प्रयास किया,
लेकिन शाम होते होते रोड पर लगने लगी सब्जी,फलों,आदि दुकानें
पैठौ मैं दुकान लगाने वाले दुकानदार अधिकारियों के आदेश को उड़ा देते हैं हवाओं में।