नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश, दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मार्कशीट की गई बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जिसमें पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पुलिस के द्वारा मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद सलीम शादाब पुत्र सफीक को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस ने हाई स्कूल एवं इंटर की भारी मात्रा में मार्कशीट कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा यूनिक प्लाजा मार्केट में ऑफिस खोलकर लोगों को 20 से 25000 रुपए में हाई स्कूल की मार्कशीट एवं 30 से 35000 रुपए में इंटर की मार्कशीट बनाकर नौकरी का झांसा देकर ठगी का काम किया जाता था जिसका नगर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं पुलिस इन सभी के अन्य और साथियों की तलाश में भी जुट गई है जो कि लगातार इनके इस कार्य में सहयोगी थे।