नगरायुक्त ने रखा बालिकाओं का निःशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट का प्रस्ताव
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि यदि शासन अनुमति दे तो नगर निगम सभी स्कूली बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट निःशुल्क करा सकता है।
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि यदि शासन अनुमति दे तो नगर निगम सभी स्कूली बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट निःशुल्क करा सकता है। सर्किट हाउस में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने बच्चों के कुपोषण और बालिकाओं के स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस किया। जहां उन्होंने बच्चों के कुपोषण को खत्म करने के लिए विभाग को मेहनत से काम करने के निर्देश दिए वहीं बालिकाओं के स्वास्थय पर भी चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि बालिकाओं में अधिकांशतः हीमोग्लोबिन की कमी रहती है, इस दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए। इस पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्यपाल को बताया कि नगर निगम ने अपना हेल्थ एटीएम सेंटर स्थापित किया है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि यदि शासन अनुमति दे तो नगर निगम सभी स्कूली बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट निःशुल्क करा सकता है। इस पर राज्यपाल ने डीएम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।