राज्य
Trending

धूमधाम से हुआ कलश यात्रा का आयोजन

सरधना, मेरठ। मोहल्ला स्वामीयान स्थित स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं ध्यान केंद्र  में होने वाली भगवान परशुराम माता बगलामुखी, माता सरस्वती, शनि शिला और भैरोजी महाराज की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को धूमधाम से मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
मुख्य पुरोहित पंडित पुनीत भारद्वाज ने बताया कि किसी भी धार्मिक तथा शुभ आयोजन से पहले मंगल कलश यात्रा निकालने का प्रावधान है जिसमें महिलाएं अपने सिर पर वरुण देव के आशीर्वाद वाला जल से भरा हुआ कलश  तथा सृष्टि के प्रतीक स्वरूप आम की टहनी तथा फूल माला लेकर चलती हैं।
ईश्वर से प्रार्थना की जाती है हमारे समस्त कार्य विघ्न रहित हो और इसके आशीर्वाद स्वरुप मंगल कलश लेकर चलने वाली महिलाओं के सौभाग्य में वृद्धि तथा अनिष्ट से मुक्ति मिलती है। कलश यात्रा नगर के देवी मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल बाजे आदि के साथ सैकड़ो महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश रखे हुए यात्रा  गुजरान गेट जैन बड़ा मंदिर चौक बाजार मालियान तगायांन किशोरकान से होती हुई मंदिर तक पहुंची जहां पंडित जविंदर सुदामा ने सभी सुहागिनों तथा उपस्थित महिलाओं को अभिमंत्रित जल के द्वारा आशीर्वाद दिया।
कलश यात्रा में पंडित वीरेंद्र शास्त्री का विशेष सहयोग रहा। आयोजित कार्यक्रम में विमला अरोड़ा  प्रीति त्रिपाठी श्रीमती मुन्नी देवी  कुसुम सैनी माहेश्वरी तोमर  कुसुम  राधा  सुदेश  सरोज  पिंकी सोम  प्रेमलता सक्सेना  सीमा विश्वकर्मा  इंदिरा जाटव और  रीना  उमा त्यागी  रेखा गुप्ता  अनुराधा गुप्ता नीतू शर्मा  गीता माहेश्वरी   सरोज शर्मा  देवकी शर्मा  सपना शर्मा  अनु शर्मा के साथ दीपक शर्मा रामकुमार शर्मा ओम शर्मा केशव पंडित गगन भारद्वाज पंडित अमित शर्मा आदि श्रद्धालु हाथों में झंडा लिए सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?